अगर आप कम निवेश में मुर्गी पालन कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आप
बैकयार्ड तरीके से मुर्गी पालन कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं
बैकयार्ड तरीके से मुर्गी पालन करने के लिए आप अपने घर के अगल-बगल या पीछे
किसी खाली जमीन पर मुर्गियों के लिए बेड़े बना पालन कर सकते हैं
खाली जमीन पर मुर्गियों के लिए बेड़े बनाने में ज्यादा पैसे नहीं लगते इसके
अलावा घर के आसपास जगह होने की वजह से मुर्गी पालन वाले श्रम भी आसानी से हो जाते हैं
बैकयार्ड मुर्गी पालन करने के लिए हमेशा कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, स्वरनाथ,
केरी श्यामा, निर्भीक, श्रीनिधि, वनराजा, कारी उज्जवल और कारी जैसी मुर्गियों की नस्लों का पालन
करना चाहिए
अगर आप मुर्गी पालन से बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप ऐसी मूर्गी की
नस्लों का चुनाव करें जिनके पालन पर राज्य या केंद्र सरकार के तरफ से सब्सिडी मिलती हो