पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए उबले अंडे के पानी का करें इस्तेमाल
Heading 3
Heading 3
Author-Priyambada Yadav
हम में से ज्यादातर लोग अंडे को उबालने के बाद बचे हुए पानी को फेंक
देते हैं, लेकिन इस पानी को पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है
अंडे के उबले हुए पानी में कई ऐसे तत्व होते है जो पौधों की अच्छी ग्रोथ
के साथ-साथ पौधों की जड़ों को मजबूत बनाने में भी मदद करते हैं
अंडे में मौजूद कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस, मैगनीशियम और सोडियम अंडा
उबालते वक्त ये सभी तत्व पानी में आ जाते हैं. जो पौधों में कोशिकाओं के विकास के लिए बहुत जरुरी
होते हैं
Credit Pinterest
घर के अंदर रखें पौधों को पूरी तरह सूरज की रोशनी नहीं मिलती, जिससे उनकी
ग्रोथ ठीक तरह से हो नहीं पाती. ऐसे में अंडे का बेकार पानी पौधों में डालने से पौधों की ग्रोथ
अच्छे से होती है
अंडे के पानी के अलावा इसके छिलकों को पीसकर पौधों में खाद की तरह डालने
से पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं. जिसे पौधा अच्छी तरह से ग्रोथ करता है