गाय-भैंस को खिलाएं ये चॉकलेट, बाल्टी भरकर देगी दूध

Heading 3

Heading 3

Author-Priyambada Yadav

पशुओं को सही पोषण देने के साथ-साथ दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए भारतयी वैज्ञानिकों ने पशुओं के लिए चॉकलेट बनाया है. जिसके सेवन से पशुओं की पाचन क्षमता मजबूत होती है 

पशुओं के लिए यूएमएमबी चॉकलेट का अविष्कार भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली ने किया है. जिसका सेवन साधारण दुधारु पशुओं के साथ-साथ ब्यांत मवेशी भी कर सकते हैं

यूएमएमबी चॉकलेट को सरसों की खल, कैल्शियम, जिंक, नमक, कॉपर, मैग्निशियम और चोकर जैसी चीजों को मिलाकर बनाया गया है

Credit Pinterest

यूएमएमबी चॉकलेट के सेवन से गाय और भैंस के साथ-साथ दुधारु पशुओं में दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है. इसके अलावा कमजोर पशुओं को एनर्जी भी मिलती है

यूएमएमबी चॉकलेट को सिर्फ जुगाली करने वाले पशुओं के लिये डिजाइन किया गया है. जिसे खिलाने पर पशु का दूध उत्पादन में बढोत्तरी के साथ-साथ दूध की क्वालिटी भी बेहतर बनती है

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......