इस नंबर पर कॉल करते ही गाय-भैंस का
इलाज करने घर पहुंचेंगे डॉक्टर
Heading 3
Heading 3
Author-Priyambada Yadav
केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर किसानों को गाय-भैंस पालन के लिए
प्रोत्साहित करने के लिए तरह-तरह की सुविधाएं प्रदान करती हैं
साल 2022 में आंध्र प्रदेश सरकार ने 143 करोड़ रुपये खर्च कर बीमार पशुओं
का इलाज कराने के लिए 175 पशु एंबुलेंस चलाए थे
आंध्र प्रदेश सरकार के इस योजना की सफलता के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने
भी इस तरह की योजना की शुरुआत की थी. जिसमें राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से तकरीबन 502 एंबुलेंस
दिए गए हैं
आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने 407
एबुंलेंस गाय और अन्य पशुओं के इलाज के लिए चलाएं हैं. जिसमें डॉक्टर और कंपाउंडर भी मौजूद
रहेंगे
इस एंबुलेंस की सेवा लेने के लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल
करना होगा. इस नंबर पर संपर्क करने के कुछ ही वक्त के अंदर एंबुलेंस पशुपालकों के घर पहुंच
जाएंगे