कौन-सा है ज्यादा सेहतमंद!

By- Nitya Dubey

बादाम या मूंगफली

बादाम और मूंगफली दोनों ही लोकप्रिय ड्राईफ्रूट हैं, लेकिन दोनों के पोषण और गुणों में काफी अंतर हैं

Image sourse: pintrest

बादाम

Image sourse: pintrest बादाम में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट होता हैं
Image sourse: pintrest कई तरह के प्रोटीन से भरपूर ड्राईफ्रूट (बादाम) बाजारों में सबसे मंहगे मिलते हैं

मूंगफली

Image sourse: pintrest मूंगफली में कई तरह के प्रोटीन, विटामिन बी, मिनरल्स, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं
Image sourse: pintrest मूंगफली कई तरह के प्रोटीन होते हैं. इसी के चलते इस ड्राईफ्रूट की कीमत बाजारों में बादाम के मुकाबले सस्ती होती है

स्वाद और बनावट

Image sourse: pintrest बादाम मीठे और कुरकुरे होते हैं, जबकि मूंगफली में अधिक मिट्टी का स्वाद और ग्राउंड करने पर क्रीमी बनावट होती है

एलर्जी

Image sourse: pintrest दोनों एलर्जी का कारण बन सकते हैं, लेकिन मूंगफली की एलर्जी अधिक सामान्य और गंभीर होती है

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......