By- Nitya Dubey

ये 5 लोग भूलकर भी न खाएं केला, नहीं तो होगा नुकसान

केले में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है लेकिन इसका ज्यादा सेवन स्वस्थ के कई मामलों में खतरनाक साबित हो सकता है

Image sourse- pintrest

एलर्जी

Image sourse- pintrest
केले का सेवन करने से कुछ लोगों को एलर्जी की समस्या होती है. जैसे शरीर पर लाल दाने, खुजली, सांस लेने में परेशानी आदि
Image sourse- pintrest
डायबिटीज की समस्या में केला नहीं खाना चाहिए, क्योंकि केले में नेचुरल शुगर की मात्रा अधिक होती है. जो शुगर लेवल को बढ़ाने का काम करती हैं 

डायबिटीज

Image sourse- pintrest
किडनी की समस्या में केले का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि केले में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है

किडनी

Image sourse- pintrest
माइग्रेन की समस्या में केले का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि केले से माइग्रेन ट्रिगर होने की संभावना होती हैं

माइग्रेन

Image sourse- pintrest
केले के सेवन से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. जैसे गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग ऐसे मे केले का सेवन खतरनाक साबित हो सकता है

ब्लोटिंग

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......