पत्तियों से उगाएं जाने वाले 5 पौधे 

पौधा लगाने के लिए जड़, बीज या तने का उपयोग किया जाता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे पौधो के बारें में बताने जा रहे है जिसे सिर्फ पत्तियों से उगाया जा सकता है

Pic Credit: Pinterest

ये पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं और इन्हें लगाना काफी सरल होता है

Pic Credit: Pinterest

स्नेक प्लांट एयर प्यूरीफायर के रूप में काम कर सकता है. इसे आप अपने घर में काफी आसानी से लगा सकते हैं, क्योंकि इसे उगाने के लिए आपको केवल इसके पत्ते की आवश्यकता होती है

Pic Credit: Pinterest

स्नेक प्लांट

एलोवेरा अपने कई औषधीय गुणों के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसे घर में उगाना काफी आसान है क्योंकि इसे लगाने के लिए एलोवेरा की पत्ती की ही आवश्यकता होती है

Pic Credit: Pinterest

एलोवेरा

रबर प्लांट को घर में लगाना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह एक शो प्लांट के साथ-साथ एयर प्यूरिफायर का भी काम करता है

Pic Credit: Pinterest

रबर प्लांट

पत्थर चट्टा स्वास्थ्य के लिए भी बहुत गुणकारी होता है. इसकी पत्तियों के किनारे पर छोटी-छोटी बड्स आती हैं. जिन्हें आप अगर गमले में ही डाल दें तो इनसे भी पौधे लग जाते हैं 

Pic Credit: Pinterest

पत्थर चट्टा

आप बिना किसी खर्च के इस पौधे को अपने घर में उगा सकते हैं. इसके लिए बस आपको जीजी प्लांट की एक पत्ती की जरूरत होती है

Pic Credit: Pinterest

जीजी प्लांट

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......