ऊंटनी के दूध से क्यों नहीं जमती गाढ़ी दही?

Author-Priyambada Yadav

ऊंटनी के दूध से दही जमाने पर दही पतला बनता है.इसीलिए इसे ड्रिंकिंग कर्ड भी कहा जाता है

दूध से दही बनाने के लिए दूध में मौजूद कैसीन की माइसेलर संरचना काफी अहम भूमिका निभाती है

दूध से दही जमाने के लिए जामन का इस्तेमाल किया जाता है.क्योंकि जामन में मौजूद बैक्टीरिया,लैक्टोस शर्करा को लैक्टिक अम्ल में बदलते हैं

Credit Pinterest

दूध में जामन मिलाने से दूध में बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं.जिसे कैसीन माइसेल प्रभावित होता है और माइसेल्स आपस में चिपकने लगते हैं   

Credit Pinterest

कैसीन माइसेल्स का आपस में चिपककर ठोस रूप धारण करने को ही दही जमना कहते हैं

Credit Pinterest

ऊंटनी के दूध में कैसीन के माइसेल्स बड़े होते हैं.जिस वजह से ये उतनी निकटता से आपस में जुड़ नहीं पाते जिससे दही ठोस नहीं बनती

Credit Pinterest