लौकी का उत्पादन बढ़ाने के लिए करें ये काम

मौसम में बदलाव होने की वजह से अब कई किसान लौकी की फसल लगाने की तैयारी कर रहे होंगे

गर्मी के लिए लौकी की फसल की बुवाई फरवरी माह के आखिर या फिर मार्च के शुरुआत में की जाती है

गर्मी के मौसम में लौकी की अगेती फसल लगाने के लिए किसान लौकी के पौधे पॉली हाउस से खरीद कर सीधे अपने खेत में लगा सकते हैं

लौकी की फसल लगाने के लिए प्लास्टिक बैग या फिर प्लग ट्रे में कोकोपीट, परलाइट, वर्मीकुलाइट, 3:1:1 अनुपात रखकर लौकी की बिजाई करें

लौकी की खेती में अच्छा उत्पादन पाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित किस्में पूसा नवीन, पूसा सन्तुष्टी, पूसा सन्देश लगा सकते हैं

लौकी की खेती के लिए सही भूमि का चयन, बुवाई का समय, बीज उपचार, उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन, कीट प्रबंधन जैसे बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है

लौकी के पौधे अधिक ठंड को सहन नहीं कर सकते इसलिए इनकी खेती मुख्य तौर पर देश के गर्म राज्यों में ही की जाती है

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More