तुलसी को सूखने से बचाने के लिए तुलसी के पौधे को लाल रंग की चुनरी, सूती
कपड़ा या मलमल के कपड़े को ओढ़ाएं
तुलसी का गमला ऐसे स्थान पर रखें जहां सीधे धूप के जगह धूप-छांव दोनों
रहता हो
तेज धूप में तुलसी के पौधे में नमी बनाए रखने के लिए गुरुवार के दिन तुलसी
की जड़ों में कच्चे दूध में पानी मिलाकर डालें
तुलसी का पौधा गमले में लगाते समय उसमें सबसे नीचे नारियल के रेशे रख दें.
जिसे तुलसी के पैधे में पर्याप्त नमी बनी रहे
तुलसी की ग्रोथ सही से करने के लिए तुलसी पर जब मंजरी आने लगे तो उसे हटाने
के साथ-साथ पैधे में गोबर की खाद डालें