सर्दी में इन 5 सब्जियों की खेती किसानों को देगी मोटा मुनाफा 

Author: Brijesh Chauhan 

सर्दियों में सब्जियों की खेती कर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसके लिए किसानों को जानना होगा कि किन सब्जियों की खेती उन्हें मुनाफा करा सकती है. 

Credit: Pintrest

मटर को सदाबहार सब्जी का दर्जा मिला है. इसे किसी सब्जी में डाल दें तो स्वाद बढ़ जाता है. सर्दी शुरू के साथ ही इसकी उपज निकलने लगती है और आगे कई महीने तक चलती है. 

Credit: Pintrest

मटर

इस सीजन में आप मटर की खेती कर सकते हैं. मटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह ब्लड शुगर को रेगुलेट करता है. कोई रेसिपी में इसका इस्तेमाल होता है.

Credit: Pintrest
Credit: Pintrest

लेट्यूस एक पत्तीदार सब्जी है जिसका उपयोग सब्जी से लेकर सलाद में होता है. इसकी मांग हमेशा बनी रहती है और होटलों में इसे महंगे दामों पर खरीदा जाता है. 

लेट्यूस

Credit: Pintrest

बर्गर में इसे सबसे ज्यादा लिया जाता है. लेट्यूस में फाइबर, आइरन, फोलेट और विटामिन सी की मात्रा अधिक होने के कारण हमेशा इसकी मांग बनी रहती है. 

Credit: Pintrest

ठंड में मूली सबसे चहेती सब्जी में दर्ज होती है. पराठे हों या साग, इसमें मूली की मांग सबसे अधिक रहती है. मूली ऐसी सब्जी है जिसका कोई हिस्सा बर्बाद नहीं होता. 

लाल मूली

Credit: Pintrest

मूली शरीर में ब्लड सप्लाई को दुरुस्त करती है, पाचन में मदद करती है, इम्युनिटी बढ़ाती है और खून की नलियों को भी स्वस्थ रखती है. इसी वजह से ये हमेशा डिमांड में रहती है. 

Credit: Pintrest

गाजर ऐसी सब्जी है जिसकी मांग साल भर रहती है. घर में इस्तेमाल करना हो या होटलों में, इसकी बिक्री हमेशा होती रहती है. इससे साल भर मुनाफा कमाया जा सकता है. 

गाजर

Credit: Pintrest

लाल गाजर की कीमत हमेशा 40-50 रुपये चलती रहती है. खून में कोलेस्ट्रॉल का स्तर ठीक रखना हो या आंख की रोशनी, लोग गाजर को खूब पसंद करते हैं.

Credit: Pintrest

गोभी की खेती रबी सीजन में होती है क्योंकि गोभी को अधिक तापमान की जरूरत नहीं होती है. गोभी किसानों को हमेशा से अच्छी कमाई कराती रही है. 

फूलगोभी

इसकी खेती दिसंबर से लेकर अक्टूबर तक की जा सकती है. फूलगोभी की खेती किसानों के लिए हमेशा फायदे का सौदा साबित होती है. इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. 

Read More