किडनी खराब होने से पहले हमें देती है ये संकेत

किडनी खराब होने से पहले शरीर को कुछ संकेत देती है

किडनी द्वारा दिए जाने वाले संकेतों को,सही समय पर पहचान इलाज कराने से किडनी को फेल होने से बचाया जा सकता है 

पैरों में अनावश्यक सूजन होने को नजरअंदाज न करें.क्योंकि ये किडनी खराबी से भी संबंधित हो सकता है

कंस्ट्रेशन यानी एकाग्रता में कमी होने भी किडनी खराबी के संकेत होते हैं

सांस फूलना हार्ट से जुड़ी बीमारियों के साथ-साथ किडनी खराबी के भी संकेत होते हैं

किडनी में खराबी होने पर स्किन रैशेज, इरीटेशन और खुजली जैसी परेशानीयों का भी सामना करना पड़ सकता है

शरीर को अनेकों फायदे पहुंचाते हैं ये हरे पत्ते टमाटर खाने के शौकीन हो जाएं सावधान काले या हरे कौन से अंगूर होते हैं ज्यादा फायदेमंद

ये भी पढ़ें