सरसों तेल अमेरिका-यूरोप में बैन क्‍यों?

By - Priyambada Yadav

भारत के साथ-साथ कई देशों में लोग सरसों का तेल खाना पकाने में इस्‍तेमाल करते हैं

खाना पकाने 

सरसों तेल बैन 

अमेर‍िका और यूरोपीय के साथ-साथ ऑस्‍ट्रेल‍िया और कनाडा जैसे देशों में सरसों के तेल से खाना पकाने पर बैन लगा हुआ है 

इन देशों में जितने भी सरसों के तेल बिकते है, उनके सभी डिब्बों पर External Use Only लिखा होता है

Credit Pinterest

नोटिस

सरसों के तेल को खाद्य तेल के रूप में इस्‍तेमाल करने पर पाबंदी अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिन‍िस्‍ट्रेशन ने लगाया है 

फूड एंड ड्रग एडमिन‍िस्‍ट्रेशन 

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिन‍िस्‍ट्रेशन के मुताबिक, सरसो तेल में इरुसिक एसिड की मात्रा काफी ज्यादा होती है. जिस वजह से ये सेहत के लिए हान‍िकारक होता है 

इरुसिक एसिड