मटके में ऑयस्टर मशरूम उगाकर किसान कर सकते हैं बंपर कमाई

Author-Priyambada Yadav

मशरुम को लोग सब्जी बनाने के अलावा बिस्किट, नमकीन जैसे कई दूसरे प्रोडक्ट में भी इस्तेमाल करते हैं

बाजार में मशरूम की मांग हमेशा बनी रहती है. जिस वजह से मशरूम की खेती करने वाले किसानों को काफी मुनाफा हो रहा है

पारंपरिक मशरूम की खेती करने के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च करने के साथ-साथ पूरा सेटअप तैयार करना पड़ता है 

 देश में कई किसान बड़े पैमाने पर मटके के अंदर मशरूम की फार्मिंग करके बंपर कमाई कर रहे हैं

Credit Pinterest

 आप भी पारंपरिक मशरूम की खेती के जगह पर मटके में ऑयस्टर मशरूम (ढींगरा मशरूम) की खेती को बेहद कम खर्च में कर शानदार कमाई कर सकते है

मटके में मशरूम की खेती करने में लगभग साल भर का समय लगने के साथ-साथ इसमें पारंपरिक मशरूम के तुलना में रिस्क की संभावनाएं भी काफी कम होती है

Credit Pinterest