MFOI अवार्ड 2023 में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर कई विदेशी प्रतिनिधियों ने की
शिरकत
Author- Lokesh Nirwal
MFOI 2023 अवार्ड शो के तीसरे और अंतिम दिन केंद्रीय पशुपालन मंत्री
पुरुषोत्तम रुपाला मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
तीसरे दिन भारत के दो सबसे अमीर किसान को 'महिंद्रा रिचेस्ट फार्मर ऑफ
इंडिया अवॉर्ड 2023' से सम्मानित किया.
पुरुष कैटेगरी में छत्तीसगढ़ के डॉ. राजाराम त्रिपाठी को सबसे अमीर किसान
की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
महिला कैटेगरी में कर्नाटक की अरबपति महिला किसान रथनाममा गुंडमंतथा को
महिंद्रा रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला ने इस पहल
की सराहना की और कहा, "यह मिस्टर और मिसेज डोमिनिक द्वारा बनाया गया नया भारत है, जिन्होंने MFOI की
पहल की है."
कृषि जागरण ने देश-दुनिया को इस बात से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि
कृषि में आगे बढ़ने का यह सही समय है और खासकर कृषि में युवाओं के लिए काफी अच्छे अवसर हैं.
एम.सी.डोमिनिक, संस्थापक एवं प्रधान संपादक, कृषि जागरण ने कहा "
मुझे ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही कि देश के दो रिचेस्ट फार्मर को ब्राजील एम्बेसडर की
तरफ से ब्राजील जाने के लिए टिकट दी गई है."
ब्राजील सरकार के सौजन्य से सात दिनों के ब्राजील टूर पर किसान ब्राजील की
कृषि पद्धतियों के बारे में जानेंगे.
इस कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर्स, किट प्रायोजक के तौर पर धानुका
एग्रीटेक लिमिटेड और बैंकिंग भागीदार के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 40 से ज्यादा
कंपनियों ने हिस्सा लिया.
Read More