Authour- Lokesh Nirwal
इस दौरान उन्होंने मेला ग्राउंड में लगाई गई प्रदर्शनी का भी जायजा लिया. प्रदर्शनी का जायजा लेने के बाद उन्होंने किसानों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि किसानों का सम्मान, देश का सम्मान है. मैं किसानों को सम्मानित
करने की कृषि जागरण की पहल की सराहना करती हूं.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति ने किसानों से रासायनिक खेती को
छोड़ प्राकृतिक खेती को अपनाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि एक मां वो है जो जिसने हमें जन्म दिया है और दूसरी मां हमारी धरती
माता है. जिसकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है.
केंद्रीय मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति ने इस कार्यक्रम में कई किसानों को मिलेनियर
फार्मर की ट्राफी देकर किया पुरस्कृत
MFOI 2023 अवॉर्ड शो के दूसरे दिन पांच सत्रों का आयोजन किया गया.
इन सभी सत्रों में मंच पर उपस्थित बड़ी हस्तियों ने खेती से सबंधित अपने-अपने
विचारों को व्यक्त किया.
एम.सी.डोमिनिक, कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान संपादक ने कहा, "मैं केंद्रीय
मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति का अवॉर्ड शो में आने और किसानों से महत्वपूर्ण विचार साझा करने के
लिए धन्यवाद करता हूं."