आम से बेहतर उपज लेने के लिए किसान इन 5 बातों का रखें ध्यान
Author-Priyambada Yadav
भा.कृ,अनु.प, केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा आम के बगीचे से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह जारी की है. जिसे किसान आम की अच्छी उपज प्राप्त कर सकें
Credit Pinterest
आम के पुष्पगुच्छों पर खर्रा की उपस्थिति दिखे तो टेबुकोनाजोल+ ट्राइफ्लॉक्सीस्ट्रोबिन 0.05% या हेक्साकोनाजोल 0.1% या सल्फर %0.2 प्रतिशत का छिड़काव करें
खर्रा रोग
Credit Pinterest
पुष्पगुच्छ पर भुनगे की उपस्थिति दिखने पर तत्काल इमिडाक्लोप्रिड (0.3 मि.ली./ली. पानी)तथा साथ में स्टिकर (1 मि.ली./ली. पानी) छिड़काव करें
भुनगा कीट
Credit Pinterest
इस कीट के नियंत्रण हेतु आवश्यकतानुसार डायमेथोएट (30 प्रतिशत सक्रिय तत्व) 2.0 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से स्टिकर (1.मि.ली/ली.पानी) के साथ छिड़काव करें
पुष्प गुच्छ मिज
Credit Pinterest
आम के बौर पर थ्रिप्स का प्रकोप दिखे तो थायामेथोक्साम (0.33 ग्राम/लीटर) के स्प्रे द्वारा तुरंत इसे प्रबंधित करें
थ्रिप्स
Credit Pinterest
आम के बागों में गुजिया कीट की गतिविधि दिखने पर कार्बोसल्फान 25 ई.सी का 2 मिली./ली.पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें