Author: Lokesh Nirwal
दुनिया में आज भी ऐसे जीव जीवित है, जो 100 साल से भी अधिक जीते हैं. इन जीवों में ऐसे भी जीव हैं, जो कभी मरते ही नहीं है
कोई मछली जापानी है. इसका जीवनकाल लगभग 100 साल तक होता है. मिली जानकारी के अनुसार, एक हनाको कोई मछली जिसकी मौत 1977 में हुई थी, उस दौरान उसकी उम्र 226 वर्ष थी
मकोव बेहद ही सुंदर तोता है, जो दुनियाभर में अपने चमकीले पंखों की वजह से जाना जाता है. यह तोता भी 100 सालों तक जीवित रहता है
लॉन्गफिन ईल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. इसके औसतन जीवनकाल करीब 60 वर्ष से अधिक होता है. अभी तक सबसे लंबे समय तक लॉन्गफिन ईल जीवित रहने वाली 106 उम्र तक पहुंची है
यह एक कछुआ है, जिसकी जीवनकाल 100 सालों तक होता है. गैलापागोस जायंट टॉर्टोइस कछुआ धूप में रहते है और साथ ही यह 16 घंटे आराम करते हैं
रेड सी अर्चिन ऐसा जीव है, जो अमर है. यह ओसियन में अधिक पाया जाता है. इसे लाल समुद्री अर्चिन भी कहा जाता है
बोहेड व्हेल की सही उम्र का पता लगा पाना संभव नहीं है, क्योंकि यह 200 सालों से भी अधिक समय तक जीवित रहती है
ग्रीनलैंड शार्क भी 300 वर्ष से अधिक समय तक जीवित रहती है. यह हर साल करबी एक सेमी तक ही बढ़ती है
इस फिश के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते है. यह फिश कई वर्षों तक जीवित रहती है. कहा जाता है कि इम्मोर्टल जेलीफिश मरती नहीं है बल्कि यह लार्वा के रूप में नया जन्म लेती है