Author- Priyambada Yadav

शरीर पर छिपकली का गिरना शुभ होता है या अशुभ? 

अक्सर साफ-सफाई करते समय छिपकली आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर चढ़ या गिर जरुर जाती है

छिपकली का शरीर के किस भी हिस्से पर चढ़ने या गिरने का अलग-अलग महत्व होता है

शकुन शास्त्र के अनुसार, शरीर के अलग-अलग अंगों पर छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ होते है

 दाएं पैर या दाएं पैर के एड़ी पर छिपकली का चढ़ना यात्रा से जुड़े लाभों के लिए शुभ माना जाता है

 शकुन शास्त्र के अनुसार बाएं पैर या बाय एड़ी पर छिपकली के गिरने से आपके घर में दुख, कलह और बीमारियां होने लगती है 

दाएं पैर के तलवे पर छिपकली के गिरने से आपको ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है

 बाएं पैर के तलवे पर छिपकली के गिरने से आपको व्यापार में हानि हो सकता है

दाहिने पैर के घुटने पर छिपकली के गिरने से आपका यात्रा से सम्बन्धित संयोग बन सकता है 

 बाएं घुटने पर छिपकली के गिरने से आपके बुद्धि की हानि हो सकती है

दाहिनी जांघ पर छिपकली के गिरने से आपका जीवन सुखमय रहता है

बाईं जांघ पर छिपकली का गिरना अशुभ होता है

दाहिने कंधे पर छिपकली के गिरने से आपको बहुत जल्द किसी भी काम में विजय प्राप्ति हो सकती है

बाएं कंधे पर छिपकली के गिरने से आपका धन से सम्बन्धित हानि हो सकता है

Read More