Author-Priyambada Yadav

बंदर क्यों नहीं जानता अदरक का स्वाद? वजह जान हो जाएंगे हैरान

अक्सर ना जाने क्यों लोग? बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद जैसे मुहावरों का प्रयोग करते रहते हैं 

क्या आपने कभी बंदर अदरक का स्वाद क्यों नहीं जानता? ये सुनने के बाद इसके पीछे कि वजह जनाने की कोशिश की 

इस मुहावरे का प्रयोग हम इसलिए करते हैं क्योंकि मनुष्यों में गुणों कि पहचानने करने की क्षमता होती है परंतु बंदर में नहीं 

 अदरक एक प्रकार का भूमिगत तना होता है. जिसका स्वाद भी विशिष्ट होता है 

बंदर जंगल में अनेकों वनस्पतियों, पेड़, पौधों और उनके फूलों से भलीभांति परिचित होते है लेकिन अदरक से नहीं

अदरक का उपयोग मनुष्य तो अपनी आवश्यकता के अनुसार तो कर लेता है लेकिन बंदर ऐसा नहीं कर पाते 

 अदरक का स्वाद न तो खट्टा होता है, न मीठा, न कड़वा न तीखा इसी के चलते बंदर को जब-जब अदरक मिलता है तब वो उसे खाने के बजाय फेंक देता है

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More