करनी है अधिक कमाई तो लाल भिंडी की करें खेती
Author-Priyambada Yadav
इन दिनों बहुत सारे किसान लाल भिंडी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं
Credit Pinterest
लाल भिंडी
ऐसे में अगर आप भी लाल भिंडी की खेती करना चाहते हैं तो इसके बीजों को आप
40 परसेंट की छूट पर खरीद सकते हैं
बीज
Credit Pinterest
लाल भिंडी अभी फिलहाल आजाद कृष्णा और काशी लालिमा दो ही उन्नत किस्मों में विकसित हुई हैं और किसान इन
किस्मों की खेती करके अच्छा लाभ कमा रहे हैं
लाभ
अगर आप लाल भिंडी की उन्नत किस्मों का बीज मंगवाना चाहते हैं, तो घर बैठे
किसान राष्ट्रीय बीज निगम से ऑनलाइन मंगा सकते हैं
ऑनलाइन
लाल भिंडी के बीजों के अलावा आप ओएनडीसी
के ऑनलाइन स्टोर से कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से खरीद सकते हैं
बीज
लाल भिंडी की किस्म 'काशी लालिमा' के बीज का 100 ग्राम का पैकेट 40 फीसदी की छूट के साथ मात्र 45 रुपये
में मिल रहा है