इस सीजन रबी फसलों पर जानें कितना मिलेगा MSP
Author: Lokesh Nirwal
PIB के मुताबिक, खरीद सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य/MSP की पूरी डिटेल कुछ इस प्रकार से हैं...
गेहूं
इस बार गेहूं पर 2275 रुपये प्रति क्विंटल MSP है, जो कि पिछले सीजन के तुलना में 150 रुपये अधिक है
जौ
इस बार जौ पर 115 रुपये बढ़ाकर 1850 रुपये प्रति क्विंटल MSP तय किया गया है
चना
इस बार चना पर 105 रुपये बढ़ाकर 5440 रुपये प्रति क्विंटल MSP है
दाल (मसूर)
इस सीजन मसूर दाल पर MSP 6425 रुपये निर्धारित की गई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 425 रुपये है
रेपसीड एवं सरसों
रेपसीड एवं सरसों फसल पर इस बार MSP 200 रुपये बढ़ा दी गई है, जिससे 5650 रुपये प्रति क्विंटल इसकी कीमत तय की गई
कुसुम
कुसुम फसल पर इस बार MSP करीब 5800 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई जो कि पिछले साल की तुलना में 1500 रुपये ज्यादा है