जाफराबादी भैंस की पहचान और विशेषताएं

Author- Lokesh Nirwal

जाफराबादी भैंसों का रंग आमतौर पर काला होता है लेकिन ये आपको ग्रे रंग की भी देखने को मिल सकती हैं

इसके शरीर का आकार अन्य नस्लों की भैंसों की तुलना में काफी बड़ा और मजबूत होता है

जाफराबादी भैंस के सींग लंबे व घुमावदार होते हैं

इसके कान लंबे, खुर काले, सिर और गर्दन का आकार भारी तथा पूंछ का रंग काला होता है

जाफराबादी भैंस के माथे पर सफेद निशान होते हैं जो इसकी असली पहचान मानी जाती है

इसका मुंह दिखने में छोटा होता है और त्वचा मुलायम व ढीली होती है

जाफराबादी भैंस रोजना 20 से 30 लीटर तक दूध दे सकती है

एक ब्यांत में ये भैंस 1800 से 2000 लीटर तक दूध देती है

इसके शरीर का औसतन वजन 750-1000 किलोग्राम तक होता है.

Read More