फेंकने के बजाय चायपत्ती का इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Heading 3

Heading 3

Author-Priyambada Yadav

चाय बनाने के बाद उबली हुई चायपत्ती फेकने के बजाए आप इसे कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं

टी-बैग्स को ठंडे पानी में डुबोकर 10 मिनट तक आंखों पर रखने से डार्क सर्कल से छुटकारा मिलता है

डॉर्क सर्कल्स 

Credit Pinterest

चायपत्ती को आप हेयर कंडीशनर के तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इससे बालों में चमक आती है

हेयर केयर

टी-बैग्स को ठंडे पानी में डुबाकर टैनिंग वाले एरिया पर 10 मिनट तक लगाकर रखने से टैनिंग कम होती है

सन टैन

Credit Pinterest

चायपत्ती को पानी में उबालने के बाद, पानी में  पैरों को 10 मिनट तक डुबाकर रखनने से पैरों से आने वाली बदबू खत्म हो जाती है

पैरों की बदबू 

बची हुई चायपत्ती को फेंकने के बजाए इसे पौधों में डाल दें. क्योंकि ये एक बेहतरीन खाद है,जिसे पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है

खाद