तरबूज अंदर से लाल और मीठा होगा या नहीं, ऐसे करें पता

By : Priyambada Yadav

तरबूज को हल्के हाथ से थपथपाने से अगर आवाज ढक-ढक जैसी आती है, तो तरबूज अंदर से लाल होगा वहीं अगर नहीं आती तो वह कच्चा हो सकता है

आवाज

 तरबूज के उपर अगर पीले रंग का हिस्सा गहरा पीला और चमकीला है, तो वह तरबूज अंदर से लाल और खाने में मीठा होगा

पीला रंग 

अगर तरबूज का आकार गोल और सममित है, तो तरबूज अंदर से लाल होगा वहीं अगर तरबूज का आकार अंडाकार या फिर अनियमित है, तो वह कच्चा होगा

आकार 

तरबूज के डंठल से भी आप इसकी मिठास और रंग का पता लगा सकते हैं. क्योंकि अगर डंठल सूखा और मुड़ा हुआ है, तो तरबूज अंदर से लाल होगा

डंठल

 तरबूज को उठाकर हिसाब लगाए कि वह भारी है या हल्का. अगर तरबूज हल्का है, तो तरबूज अंदर से कच्चा हो सकता है

वजन 

Read More