कैसे करें Herbal और Chemical गुलाल की पहचान?

Author-Priyambada Yadav

होली में अब कुछ दिन ही बचे हैं,ऐसे में आप बाजार से रंग खरीदने से पहले कुछ बातों की जरुर जांच कर लें

मिलावटी और केमिकल वाले रंगों से होली खेलने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है

रंग खरीदते वक्त उसे सूंघकर देखें. क्योंकि हर्बल रंगों में खुशबू होती है वहीं केमिकल से बने रंगों से गंध आती है

रंग खरीदते वक्त थोड़ा सा रंग आप पानी में घोल कर देखें.अगर रंग पानी में नहीं घुलता तो इसका मतलब उसमें केमिकल है

रंग खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसमें चमकीले कण न हों.क्योंकि नेचुरल रंग में ऐसे कण नहीं होते वहीं मिलावटी रंगों में चटख चमकीले कण होते है

अगर आप हर्बल कलर खरीद रहे हैं तो उसकी पैकिंग और लेबल को जरुर ध्यान से पढ़ें​​