आपको पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे
फूड्स के बारे में बताएंगे. जिनके सेवन से आप कब्ज, एसिडिटी,अपच,पेट फूलने जैसी समस्याओं से छुटकार पा सकते हैं
Credit Pinterest
खीरे में फाइबर काफी अच्छी मात्रा में
मौजूद होता है.जिस वजह से रोजाना खाने में खीरे को शामिल करने से एसिडिटी, बदहजमी और कब्ज जैसी
पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा
मिलता है
खीरा
अगर आप कब्ज, एसिडिटी, अपच और पेट फूलने जैसी समस्याओं से परेशान
रहते हैं.तो आपको रोजाना सुबह खाली पेट लेमन हनी वाटर का सेवन जरुर करना चाहिए
लेमन हनी वाटर
रोजाना केला खाने से अपच और गैस जैसी परेशानीयों में आराम मिलता
है.क्योंकि केले में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और पोटेशियम
एसिडिटी को कम करने में मदद करते हैं
केला
रोजाना डाइट में नारियल पानी का सेवन करने से एसिडिटी की समस्या को दूर करने में मदद मिलता है
नारियल पानी
तरबूज में मौजूद लाइकोपिन नाामक
तत्व त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के साथ-साथ कब्ज की समस्या से
भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है