टमाटर की इन टॉप 5 उन्नत किस्मों से होती है अच्छी आमदनी

Author-Priyambada Yadav

भारतीय किचन में टमाटर का खूब इस्तेमाल किया जाता है.जिस वजह से बाजार में हर मौसम में टमाटर की मांग बनी रहती है

इस्तेमाल

Credit Pinterest

ऐसे में आप खरीफ सीजन के शुरूआत में ही टमाटर के सही किस्मों की रोपाई कर अच्छा उत्पादन और मुनाफा दोनों कमा सकते हैं

रोपाई 

इस किस्म से आप प्रति हेक्टेयर 400 से 500 क्विंटल टमाटर रोपाई से लगभग 75 से 90 दिनों के बाद पा सकते हैं

दिव्या 

इस किस्म से आप प्रति हेक्टेयर 750 से 800 क्विंटल टमाटर रोपाई से लगभग 140 से 150 दिनों के बाद पा सकते हैं

अर्का विशेष

इस किस्म से आप प्रति हेक्टेयर 400 क्विंटल टमाटर रोपाई से लगभग 40-45 दिनों के बाद पा सकते हैं

पूसा गौरव 

इस किस्म से आप एक एकड़ में 26 टन टमाटर रोपाई से लगभग 140 दिनों के बाद पा सकते हैं

अर्का अभिजीत 

इस किस्म से आप एक एकड़ में प्रति हेक्टेयर 75 से 80 टन टमाटर रोपाई से लगभग 150 दिनों के बाद पा सकते हैं

अर्का रक्षक