दारू का ठेका खोलने के लिए जानें आवेदन प्रक्रिया और लाइसेंस फीस

BY- LOKESH NIRWAL

शराब बेचने के लिए लाइसेंस होना चाहिए, जोकि एक्साइज डिपार्टमेंट से बनता है. इसके लिए निगम या पालिका से Shop License लेना होगा और GST नंबर भी प्राप्त करना होगा.

ऐसे खोले दारू का ठेका

दारू की दुकान या ठेके को MSME में भी रजिस्टर करवाना होगा. इसके लिए आपको MSME Certificate भी प्राप्त करना होगा.

ठेके के लिए जरूरी कागजात

जमीन के कागजात
आधार कार्ड, पैन कार्ड
वोटर कार्ड राशन कार्ड
बिजली बिल की कॉपी 
फोटो
बैंक डिटेल
पैन कार्ड
GST Number
Email Id & Phone Number

दारू लाइसेंस के लिए राशि का भुगतान

दारू के लाइसेंस 5 तरह के होते हैं. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. FL-3,FL-2, FL-3-A, FL-4 और RWS-2

FL-3 लाइसेंस

यह Hotel Bar License होता है, जो कि 4 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक बनता है.

FL-2 लाइसेंस

यह Restaurant Bar License है, जिसे बनवाने के लिए करीब 1 लाख से 12 लाख रुपए तक का खर्च आता हैं.

FL-3-A लाइसेंस

यह Resort Bar License है, जिसे बनाने के लिए लगभग 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक खर्च करने होते हैं.

FL-4 लाइसेंस

यह Civilian Club License है, जिसके लिए 2 लाख से 4 लाख रुपए खर्च करने होते हैं.

RWS-2 लाइसेंस

इस लाइसेंस के द्वारा सड़क पर दारू की दुकान खोलकर शराब, वाइन और देसी दारू बेची जा सकती है. इसे बनवाने के लिए आपको 50 हजार से करीब 1 लाख रुपए तक खर्च करने होते हैं.

Learn More