Author: Lokesh Nirwal
खेती-बाड़ी या बागवानी के लिए
फिश फर्टिलाइजर
काफी फायदेमंद है
pic credit: Pinterest
फिश फर्टिलाइचर
मिट्टी की उर्वरता शक्ति को बूस्ट करने काम करते हैं,
जिससे पौधों के जरूरी पोषक तत्व को बढ़ाने में मदद
मिलती है
pic credit: Pinterest
इस फर्टिलाइजर का उपयोग
मिट्टी में किया जाता है, तो पौधे आसानी से बढ़ते हैं
और इन्में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आती है
pic credit: Pinterest
फिश फर्टिलाइजर में
काफी अच्छी खासी मात्रा में पौटेशियम,नाइट्रोजन और
फास्फोरस मौजूद होता है
pic credit: Pinterest
फिश फर्टिलाइजर को तैयार करने
के लिए मछलियों की
हड्डियां, त्वचा और मिट्टी की आवश्यकता
होती है
pic credit: Pinterest
इसके लिए आपको बाजार से खाद
बनाने वाली मछली या फिर जिन मछलियों का उपयोग आप
नहीं करते हैं, इन्हें ले सकते हैं
pic credit: Pinterest
इन्हें खेत या बाग की मिट्टी में
दबा देना है. इसके कुछ दिनों बाद आपको देखने को मिलेगा
की वे सभी मिट्टी में मिल गई हैं
pic credit: Pinterest
फिश फर्टिलाइजर आपके बाग या
खेत की मिट्टी के
लिए काफी लाभदायक हो सकती है
pic credit: Pinterest