हल्दी की खेती करते समय किसान इन
बातों का रखें ध्यान
अगले आने वाले कुछ महीनों में हल्दी की खेती करने के लिए बुवाई शुरू हो
जाएगा
हल्दी की खेती करते समय किसान कुछ बातों का ध्यान रख बम्पर मुनाफा कमा
सकते है
हल्दी की खेती करने के लिए सबसे पहले रेतीली दोमट मिट्टी या मटियार दोमट
मिट्टी का 6.5-8.5 पीएच के बीच का होना चाहिए
हल्दी की बुआई के लिए लाइन से लाइन की दूरी किसान 30-40 सेमी और पौध से
पौध की दूरी 20 सेमी रखें
हल्दी की बुआई करने के लिए किसानों को 6 क्विंटल प्रति एकड़ बीज की ज़रूरत
होती है
किसानों को हल्दी की खेती करते वक्त नियमित रूप से निराई-गुड़ाई करनी
चाहिए जिससे खरपतवारों की वृद्धि ना हो और फसल को पोषक तत्वों की प्राप्ति हो
हल्दी की अच्छी पैदावार के लिए गोबर की खाद, नीम की खली और यूरिया का
इस्तेमाल करना जरूरी होता है
हल्दी की फसल 9-10 महीने में कटाई के लिए तैयार हो जाती है लेकिन
ध्यान दें हल्दी की कटाई करने के बाद हल्दी को धूप में सुखाना पड़ता है
Read More