Author: Lokesh Nirwal
बकरीद, जिसे ईद-उल-अजहा भी कहा
जाता है और यह इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों
में से एक है
pic credit: Pinterest
बकरीद हज़रत इब्राहिम
द्वारा अल्लाह के आदेश पर अपने बेटे इस्माइल की बलि
देने की तत्परता की याद में मनाया जाता है
pic credit: Pinterest
मुसलमान इस त्योहर पर बकरे या
अन्य जानवरों की कुर्बानी देते हैं
और उसका मांस गरीबों, रिश्तेदारों और अपने परिवार में
बांटते हैं
pic credit: Pinterest
बकरीद पर मुसलमान मस्जिदों का
दीदार करते हैं, इसी क्रम में आज हम खूबसूरत मस्जिदों
की जानकारी लेकर आए हैं. जहां आप अल्लाह की इबादत कर
सकते हैं
pic credit: Pinterest
यह मस्जिद डल लेक के पास
हैं,जोकि सफेद मार्बल से बनी हुई है.दिखने में हजरतबल
मस्जिद बेहद खूबसूरत है
pic credit: Pinterest
यह मस्जिद दिल्ली में स्थित
है. इस मस्जिद को भारत की सबसे बड़ी मस्जिद भी माना
जाता है. जामा मस्जिद लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर
से बनी है
pic credit: Pinterest
यह मस्जिद आगरा के लाल किले
के अंदर बनी है. नगीना मस्जिद सफेद मार्बल से बनी हुई
है
pic credit: Flickr
यह मस्जिद हैदराबाद के
पुराने शहर के एक दम बीचोबीच बनी हुई है.चारमीनार
मस्जिद चूर्णित संगमरमर से बनी है
pic credit: Pinterest
यह मस्जिद दक्षिणी दिल्ली में
बनी हुई है. निजामुद्दीन की दरगाह संगमरमर पत्थर से
बनी हुई है
pic credit: Pinterest