Author: Nitya Dubey

काली गाजर खाने से दूर होगी ये 5 बड़ी बीमारियां

             Image sourse: pintrest

सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोगों को गाजर खाना बेहद पसंद होता है. क्योंकि गाजर ठंड में शरीर को बीमारियों से दूर रखने में मदद करती है

             Image sourse: pintrest

काली गाजर में फेनोलिक कंपाउंड की अच्छी मात्रा होती है जो डायबिटीज को कंट्रोल में काफी फायदेमंद होती है

डायबिटीज

             Image sourse: pintrest

 काली गाजर में डाइटरी फाइबर और पॉलीफेनोल की अच्छी मात्रा पाई जाती हैं. जो  शरीर में मौजूद  फैट जमने से रोकते हैं

वजन कम

             Image sourse: pintrest

 काली गाजर में फाइबर और बायोएक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं जो हार्ट के प्रॉब्लम को कंट्रोल करते है और सांस जैसी समस्याओं में दिल को आराम पहुंचाते हैं

दिल की बिमारी

             Image sourse: pintrest

काले रंग की गाजर में करॉटिनाइड्स की मात्रा अधिक होती है. काली गाजर का रोजाना सेवन करने से आंखों से जुड़ी परेशानी दूर रहती है

आंखों के लिए फायदेमंद

काली गाजर में विटामिन C और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं, जिससे सर्दी-खांसी और अन्य संक्रमणों से बचाव होता है

इम्यून सिस्टम मजबूत

Read More