Author- Priyambada Yadav
भूलकर भी इस दिन तुलसी को न चढ़ाएं
जल
प्राचीन काल से ही लोग तुलसी को अपने घर के आंगन में लगाना और प्रतिदिन
उसमें जल चढ़ाना पसंद करते हैं
हिंदू पुराणों के अनुसार तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी और
भगवान विष्णु का वास होता है
तुलसी के पौधे को रोजाना जल चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर
अपनी कृपा आप पर हमेशा बनाए रखती हैं
हिंदू धर्म में तुलसी को खास महत्व दिया जाता है क्योंकि घर में तुलसी का
पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
हिंदू पुराणों के अनुसार, तुलसी के पौधे को रविवार एकादशी, सूर्य और चंद्र
ग्रहण के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए
अगर आप इन दिनों तुलसी को जल चढ़ाते हैं तो आपके परिवार में
नकारात्मक ऊर्जा फैलने के साथ-साथ घर में वास्तु दोष भी लग जाता है
जल चढ़ाने के अलावा तुलसी के पत्ते को रविवार एकादशी, सूर्य-चंद्र ग्रहण
और शाम होने के बाद नहीं तोड़ने चाहिए
Read More