खीरे की इन टॉप
5 उन्नत किस्मों की
करें खेती, होगी बंपर कमाई
Author-Priyambada Yadav
आज के समय में कई किसान अनाज, दलहन, तिलहन जैसी फसलों की खेती के अलावा
खीरे की खेती कर अच्छी कमाई
कर रहे हैं
खीरे की खेती
Credit Pinterest
आप भी परंपरागत फसलों के साथ-साथ जायद
के सीजन में खीरे की खेती करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते
हैं
जायद सीजन
Credit Pinterest
खीरे के इस किस्म की खेती करने के 45
से 50 दिनों के बाद ही ये तुड़ाई लायक हो जाती है. पूसा
संयोग की खेती से आप प्रति हैक्टेयर 200 से 225 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं
स्वर्ण पूर्णिमा
खीरे के इस किस्म की खेती करने के 50
दिनों के बाद ही ये तुड़ाई लायक हो जाती है. पूसा संयोग की खेती से आप प्रति हैक्टेयर 200 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं
पूसा संयोग
Credit Pinterest
खीरे के इस किस्म की खेती करने के 50
दिनों के बाद ही ये तुड़ाई लायक हो जाती है. पंत संकर की खेती से आप प्रति हैक्टेयर 300 से 350 क्विंटल तक
पैदावार प्राप्त कर सकते हैं
पंत संकर
Credit Pinterest
खीरे के इस किस्म की खेती करने के 50
दिनों के बाद ही ये तुड़ाई लायक हो जाती है. स्वर्ण शीतल की खेती से आप प्रति हैक्टेयर 300 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं
स्वर्ण शीतल
Credit Pinterest
खीरे के इस किस्म की खेती करने के 70
दिनों के बाद ही ये तुड़ाई लायक हो जाती है. स्वर्ण पूर्णा की खेती से आप प्रति हैक्टेयर
350 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं