कोल्ड स्टोरेज बनवाने से होने वाले फायदे
Author-Priyambada Yadav
कटाई के बाद फसल को सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती होती है. क्योंकि कटाई
के बाद सही देखभाल न मिलने से फसलें खराब होने लगती है
Credit Pinterest
इस समस्या से निपटने के लिए किसान कोल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्योंकि कोल्ट स्टोरेज में
फसलों को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है
Credit
Pinterest
कोल्ट स्टोरेज में रखे फसलों को किसान सही समय पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कोल्ड स्टोरेज बनवाने से होने
वाले फायदों के बारे में
Credit Pinterest
कोल्ड स्टोरेज में उपज को सुरक्षित रखने से उसकी लंबी अवधि बनी रहती है,
जिससे उपज का मूल्य बढ़ता है
उपज की लंबी रखरखाव
Credit Pinterest
कोल्ड स्टोरेज की सहायता से किसान अपनी उपज को सही समय पर मार्केट में पेश कर सकता है, जिससे उसे अच्छे मूल्य मिलते है
मार्केटिंग में मदद
Credit Pinterest
कोल्ड स्टोरेज के प्रयोग से किसान कमाई में वृद्धि कर सकता है, क्योंकि
उपज की मांग के हिसाब से प्रसंस्करण करने पर महंगाई कम होती
है
कमाई में वृद्धि
Credit Pinterest
कोल्ड स्टोरेज की सुविधा में निवेश करने से किसानों को महंगी महंगी मुसीबतों से बचने में मदद मिलती है
निवेश
Credit Pinterest