नारियल का
तेल हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
इसमें विटामिन-ई भरपूर मात्रा होता है, जो हमारी
सेहत के साथ-साथ स्किन की सुंदरता को भी बनाएं
रखने में काफी मदद करता है
Image
sourse: pintrest
नारियल के
तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजुद होते हैं,
नारियल के तेल को गर्म करके सुजन वाली जगह पर
लगाने से त्वचा की सुजन में राहत मिलता
है
त्वचा की सूजन में
राहत
Image
sourse: pintrest
सूखे
और फटे होंठ
ठंड के
मौसम में अक्सर रूखेपन की वजह से हमारे होंठ फट
जाते हैं, ऐसे में नारियल तेल को होठों पर लगाने
से होठों की नमी बनी रहती है और हमारे होंठ नहीं
फटते हैं
Image
sourse: pintrest
ड्राई
स्किन को बनाएं स्फॉट
सर्दियों
में ज्यादातर हमारी स्किन रूखी हो जाती है. तो ऐसे
में नारियल के तेल को त्वचा में लगाने से नमी बनी
रहती है और स्किन काफी सॉफ्ट और मुलायम होती
है
Image
sourse: pintrest
नारियल के
तेल में विटामिन-ई कॉम्पलेक्स एंव पॉलीफेनॉल जैसे
एंटी ऑक्सीजडेंट होते हैं जो हमारी उम्र को जवां
बनाएं रखने में मदद करते हैं
एंटी-एजिंग
Image
sourse: pintrest
एक्जिमा और सोरायसिस
त्वचा पर लालिमा, खुजली और पपड़ीदार पैच हो जाते
हैं. ऐसे में नारियल तेल की त्वचा पर मालिश करने
से इस समस्यां में राहत मिलती है