दाल के बीजों की गुणवत्ता किसान ऐसे करें जांच
Heading 3
Heading 3
Author-Priyambada Yadav
मिलावटी दाल के बीजों के चलते कई बार बीज अंकुरित नहीं होते, जिसे किसानों
को अच्छी पैदावर नहीं मिलती
अब घर बैठे ही किसान कुछ आसान से तरीकों से दाल के बीजों की
गुणवत्त्ता जांच कर सकते हैं
पूसा यानी इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दाल की गुणवत्त्ता
की जांच करने का आसान तरीका बताया है
पूसा के वैज्ञानिक डॉ. सी. भारद्वाज के अनुसार दाल के 100 बीज को गीली
तौलिया में बांधकर ऐसी जगह रखें, जहां हवा और धूप दोनों मिलता हो
Credit Pinterest
गीली तौलिया में बांधकर रखे बीजों को सात से आठ दिन बाद खोलकर गिनना चाहिए
कि इसमें कितने बीज अंकुरित हुए हैं
Credit Pinterest
अच्छी गुणवत्ता वाले बीज अगर ये हैं तो 100 में से 98 बीजों को अंकुरित
होना चाहिए और इससे कम हैं, तो गुणवत्ता में कमी है
Credit Pinterest
किसान इस तरह दाल के बीजों की गुणवत्ता की जांच कर दाल के फसल से होने
वाले नुकसान से बच सकते हैं
Credit Pinterest
ये भी पढ़ें
Credit Pinterest