गाय-भैंस के अलावा इन जानवरों का भी दूध पीते हैं लोग

Author-Priyambada Yadav

हमारे देश में गाय,भैंस के तुलना में बकरी के दूध का सेवन बहुत कम किया जाता है.लेकिन डेंगू होने पर बकरी के दूध का सेवन खासतौर पर किया जाता है 

बकरी 

पहले गधों का इस्तेमाल सिर्फ बोझ ढोने के लिए किया जाता है.लेकिन अब गधी के दूध का इस्तेमाल दवा और कॉस्मेटिक बनाने के लिए भी किया जा रहा है

गधी

ऊंटनी 

ऊंट के दूध का इस्तेमाल रेगिस्तानी इलाकों के अलावा डायबिटीज मरीज ज्यादातर करते है

भेड़ 

भेड़ के दूध का उत्पादन चीन, स्पेन, सीरिया और ग्रीस समेत कई देशों में होता है

Credit Pinterest

घोड़ी 

मध्य एशिया के इलाके में गाय और भैंस नहीं मिलती जिस वजह से यहां के लोग घोड़ी के दूध का इस्तेमाल करते हैं

याक 

हमारे देश में याक का दूध का इस्तेमाल ज्यादातर तिब्बती पठार जैसे ऊंचे पहाड़ी इलाकों में किया जाता है

बारहसिंगे 

उत्तरी यूरेशिया और बेहद ठंडे इलाकों में बारहसिंगे का दूध भी पिया जाता है

जिराफ 

विटामिन-ए और विटामिन-बी से भरपूर जिराफ का दूध चीन और मंगोलिया के अलावा दुनिया के कई हिस्सों में पिया जाता है