कम लागत में शुरू करें ये 7 बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

Heading 3

Heading 3

Author-Priyambada Yadav

आज भी ज्यादातर गांवों में खाद और बीज की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आप फर्टिलाइजर और सीड स्टोर का बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं

फर्टिलाइजर और सीड स्टोर 

Credit Pinterest

फसल की उपज को गांव में बेचने से अच्छी कीमत नहीं मिल पाती. ऐसे में आप सीधे शहर की मंडियों से संपर्क कर अपनी उपज को अच्छे दामों में बेच सकते हैं

शहरों में उपज बेचना 

Credit Pinterest

ऑर्गेनिक फल और सब्जियों के लिए लोग अब अधिक दाम देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. ऐसे में आप आर्गेनिक फार्मिंग कर अच्छी कमाई कर सकते हैं

आर्गेनिक फार्मिंग 

आज भी ज्यादातर गांव और कस्बों में कोल्‍ड स्‍टोरेज की सुविधा नहीं है. ऐसे में आप छोटे लेवल पर कोल्‍ड स्‍टोरेज शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं

कोल्‍ड स्‍टोरेज 

Credit Pinterest

आप अपने ही घर या गांव में किसी खाली जगह में पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

पोल्ट्री फार्मिंग 

Credit Pinterest

अगर आप घर में ही रहकर बिजनेस कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं.तो आप लाइवस्टोक फार्मिंग व्यवसाय शुरु कर सकते हैं

लाइवस्टोक फार्मिंग 

गांव में ज्यादातर लोग पशुपालन और खेती से जुड़े रहते हैं.ऐसे में आप कम लागत में दूध केंद्र का बिजनेस शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

मिल्क सेंटर 

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read more