पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में सुबह और शाम के समय धुंध और ठंड बढ़ गई है. वही, दिल्ली-NCR और इसके आस-पास सटे राज्यों के तापमान में भी तेज की गिरावट दर्ज की जा रही है. वही, मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के मुताबिक, दक्षिण के राज्यों में अभी भी फेंगल तूफान का असर लगातार देखने को मिल रहा है. ऐसे में IMD आज और आने वाले कुछ दिनों तक दक्षिणी राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली की हवा में दिखी नमी
मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों दिल्ली-NCR में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली रही है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. वही, आज यानी गुरुवार को ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अगर अधिकतम तापमान की बात करें, तो आज अधिकतम तापमान दिल्ली में 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इन राज्यों में सर्दी का असर
मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में जल्द ही ठंड बढ़ने की संभावना है. क्योंकि दिसंबर की शुरुआत के बाद भी पंजाब-चंडीगढ़ के तापमान में कमी नहीं देखने को मिली है. यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश का भी यही हाल है. IMD के इस रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम में हो रहा यह बदलाव आने वाले दिनों में सर्दी को बढ़ा देगा.
इन राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना है. वही, कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा में भारी बारिश के होने का अलर्ट जारी किया है.
लेखक: नित्या दुबे