Weather Update: बीते दो दिनों से भारत के विभिन्न राज्यों में हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली-NCR और इसके आस-पास के राज्यों में दो दिन से ठंड का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आज से लेकर 13 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वही, IMD का यह भी कहना है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में शीतलहर की संभावना है. ऐसे में आइए आज देशभर में मौसम का हाल/Weather Condition कैसा रहने वाला है. इसके बारे में IMD की लेटेस्ट अपडेट/ IMD Latest Update पढ़ते हैं...
इन राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, 10 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. 12-14 दिसंबर के दौरान केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.
शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने 10 और 11 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी की है. 10-13 दिसंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में भी शीतलहर चलने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. वही, 10-12 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में भी ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने के साथ-साथ घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है. आज से पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार, झारखंड में घना कोहरा छाया रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घना कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली/एनसीआर के मौसम का पूर्वानुमान
दिल्ली/एनसीआर में सुबह और शाम के समय धुंध/हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद हवा की गति बढ़ जाएगी और दोपहर के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, 12 दिसंबर, 2024 को दिल्ली में बारिश होने से ठंड में वृद्धि देखने को मिल सकती है.