सावन के माह में मॉनसून ने अपनी रफ्तार तेज पकड़ ली है. अगले कुछ दिनों तक भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में अगले एक हफ्ते तक रुक-रुक कर तेज बारिश होने की संभावना है. IMD का यह भी कहना है कि पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में 25 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ऐसे में आइए भारतीय मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट यहां जानें.
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिनों तक राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में रुक-रुक कर फुहारें पड़ती रहेंगी. एक दिन तेज बारिश होने की भी संभावना है. हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी के चलते तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रह सकता है. अगले 24 घंटों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश और कुछ जगहों पर तेज हवाएं या वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है. शुक्रवार को मौसम ज्यादा नम और गीला रहने की उम्मीद है.
उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. वहीं 20 और 21 जुलाई को उत्तराखंड में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 से 25 जुलाई के बीच कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19-22 जुलाई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 जुलाई को भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. जम्मू-कश्मीर में 20-23 जुलाई और पंजाब व हरियाणा में 20-22 जुलाई के बीच वर्षा की चेतावनी है.
दक्षिण भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश
अगले 24 घंटे के दौरान केरल में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. 19 से 25 जुलाई तक केरल, माहे, कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश की चेतावनी है. इस क्षेत्र में अगले 5 दिनों तक 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
भारत के इन राज्यों में मॉनसून रहेगा
मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है. आज से लेकर 25 जुलाई के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी गरज और बिजली के साथ तेज बारिश हो सकती है. कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ में 19 से 25 जुलाई के दौरान भारी वर्षा का अनुमान है. वहीं पूर्वोत्तर भारत के राज्यों जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में अगले 7 दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.