नवंबर के महीने की शुरुआत होते ही सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी. दरअसल, 1 नवंबर से दिल्ली और कोलकाता से लेकर कई शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट की गई है, जिससे आम आदमी को कुछ बचत होगी और वह थोड़ा पैसा बचा पाएगा. बता दें कि भारत में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में सरकार ने छूट दी है. अगर दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल LPG गैस की पुरानी कीमत की बात करें तो यह करीब ₹1,595.50 थी, जो अब 5 रुपये की कटौती के साथ कम होकर ₹1,590.50 हो जाएगी. आगे जानें किन राज्यों में कितनी-कितनी एलपीजी सिलेंडर के रेट में कटौती की गई है.
अक्टूबर में कितनी हुई थी दाम में बढ़ोतरी?
अक्टूबर का महीना आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल भरा था. इस महीने में कई बड़े-बड़े त्योहार थे, जिसके चलते खर्च भी अधिक हुआ और सरकार की ओर से एलपीजी सिलेंडर के रेट में की गई बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर भी फर्क पड़ा. अक्टूबर के महीने में एलपीजी सिलेंडर के दामों में दिल्ली और मुंबई में 15.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी कीमतों में इजाफा किया गया था.
किन राज्यों में सिलेंडर के घटे दाम
एलपीजी सिलेंडर के दाम इन महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कितने घटे, जानें:
-
दिल्ली - 19 किलो कमर्शियल LPG की कीमत दिल्ली में 5 रुपये घटकर ₹1,590.5 रुपये पर पहुंच गई है, जो पहले ₹1,595.5 रुपये प्रति सिलेंडर थी.
-
कोलकाता - इस शहर में सिलेंडर की कीमत अब 6.5 रुपये कम होकर ₹1,694 रुपये हो गई है, जो अक्टूबर में ₹1,700.5 रुपये थी.
-
मुंबई - सपनों के शहर मुंबई में 19 किलो के LPG गैस सिलेंडर की कीमत 5 रुपये कम होकर ₹1,542 रुपये पहुंच गई है, जो पहले ₹1,547 रुपये थी. यह वहां के लोगों के लिए राहत की खबर है.
-
चेन्नई - चेन्नई शहर में सिलेंडर की कीमत में थोड़ी गिरावट हुई है. अगर देखा जाए दिल्ली और कोलकाता के सिलेंडर के रेट को तो वहां अच्छी खासी कीमत में गिरावट आई है, वहीं चेन्नई में 19 किलो के LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 4.5 रुपये की कमी की गई है, जो पहले ₹1,754.5 रुपये थी.
घरेलू सिलेंडर का क्या होगा रेट?
घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार गिरावट 8 अप्रैल को देखी गई थी. इसी प्रकार इन शहरों में घरेलू सिलेंडर की कीमतें हैं:
-
दिल्ली - घरेलू सिलेंडर की कीमत ₹853 रुपये है.
-
कोलकाता - इस शहर में कीमत करीब ₹879 रुपये है.
-
मुंबई - इस शहर में घरेलू सिलेंडर की कीमत ₹852.50 रुपये है.
-
चेन्नई - चेन्नई में घरेलू सिलेंडर के दाम ₹868.50 रुपये हैं.