किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान रबी सीजन में कमाना चाहते हैं मोटा मुनाफा? उगाएं मटर की ये टॉप 3 उन्नत किस्में किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 2 December, 2025 4:32 PM IST
मशरुम की खेती करने पर सरकार देंगी 90% तक की बंपर सब्सिडी ( Image Source - Freepik)

बिहार सरकार किसानों के लिए ऐसी कई योजना लेकर आती है, जिसके माध्यम से किसान भाइयों को काफी लाभ हो जाता है और उनकी आय में भी इजाफा हो जाता है. इसके अलावा अभी हाल में ही राज्य सरकार ने मशरुम की खेती करने वाले किसानों को खुशखबरी दी है कि जो किसान मशरुम की पैदावार करेंगे उन्हें मशरुम किट पर सरकार की ओर से 90% तक सब्सिडी का विशेष लाभ मिलेगा.

वहीं, सरकार की इस पहल की शुरुआत के पीछे का मकसद है मशरुम उत्पादन को बढ़ावा देना और साथ ही राज्य सरकार की इस पहल से छोटे किसानों को भी फायदा होगा और जिन किसानों के पास अपनी खुद की जमीन नही वह किसान भाई भी मशरुम की खेती कर सकते हैं, क्योंकि मशरुम की खेती को बड़ी जमीन की आवश्यकता नहीं होती वह झोपड़ी में भी बड़ी आसानी से की जा सकती है.

किन मशरुम किट पर 90% सब्सिडी मिलेगी?

अगर आप भी इस साल मशरुम की खेती करने के बारे में सोच रहे हैं, तो बिल्कुल सही सोच रहे हैं, क्योंकि बिहार सरकार मशरुम की इन तीन किट- पैडी/ओयेस्टर, बटन और बकेट मशरूम पर दें रही है विशेष अनुदान की सुविधा और यह अनुदान किसान भाइयों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है, क्योंकि मशरुम की खेती शुरु करने में सबसे बड़ी समस्या आती है मशरुम किट लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सरकार इन किट पर इस प्रकार करेंगी अनुदान प्रदान-

बटन मशरूम किट

मशरुम की यह किस्म पूरे भारत में बेहद ही लोकप्रिय है और इस किस्म की मांग भी बाजार में बनी रहती है और इसकी वजह है इसकी यह खासियत इसमें मौजूद पोषक तत्व विटामिन बी, सी, डी और खनिज जैसे पोटैशियम और आयरन की अच्छी मात्रा का होना जो इस किस्म को खास बनाता है.

  • इस किट की इकाई लागत है लगभग ₹90 प्रति किट है.

  • किसानों को यह किट सरकार 90% सब्सिडी के हिसाब से प्रति किट ₹81 अनुदान के साथ मुहैया कराएंगी.

बकेट मशरूम किट

बकेट मशरुम महिला किसानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि इस मशरुम को कम जगह में भी उगाया जा सकता है और साथ ही इस किस्म का घरेलू स्तर पर भी उत्पादन किया जा सकता है.

  • किसान भाइयों को बकेट मशरुम इकाई लागत ₹300 प्रति किट पड़ती थीं.

  • अब सरकार की इस पहल से बिहार के सभी जिलों के किसानों को बकेट मशरुम प्रति किट ₹270 का अनुदान के साथ वितरण की जाएगी.

पैडी/ओयेस्टर मशरूम किट

  • मशरुम की इस किट की खरीद की कीमत किसानों को करीबन ₹75 प्रति किट पड़ती थीं.

  • अब 90% सब्सिडी की छूट के अनुसार किसानों को प्रति किट ₹67.50 अनुदान के अनुसार महैया करवायी जाएगी और प्रति किसान लाभ सीमा न्यूनतम 25 और अधिकतम 100 किट शामिल होगी.

योजना का लाभ कैसे उठाएं?

जिन किसान बहन, भाइयों ने मशरुम का उत्पादन करने का सोच लिया है, तो वह इस योजना में इस प्रकार बेहद ही सरल तरीके से आवेदन कर सकते हैं-

  • किसान सबसे पहले सरकारी वेबसाइट bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.

  • उसके बाद किसानों अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड कर और फिर आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर दें.

  • अगर आवेदन करते दौरान किसी भी तरह की परेशानियां आती है, तो किसान अधिक जानकारी पाने के लिए जिला उद्यान पदाधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: government provide farmers with a 90 percent subsidy on mushroom production Here how to apply.
Published on: 02 December 2025, 12:16 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now