Hi, NewsWrap for June 11, 2022

  • देश में 24 घंटे में 8 हजार नए कोरोना केस

    देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8 हजार से अधिक कोरोना के केस पाए गए हैं. वहीं देश में रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में करीब 5 लोगों की कोरोना से जान गई है.

  • खुशखबरी: सोना और चांदी दोनों हुई सस्ती

    जहां भारत में एक तरफ महंगाई का सिलसिला जारी है. वहीं दूसरी तरफ देश में सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है. दरअसल, आज सोने के दाम बाजार में 47,750 रुपये प्रति दस ग्राम है और वहीं चांदी 61,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है.

  • झारखंड में गोली चलने से 2 लोगों की मौत, 5 घायल

    झारखंड के रांची में शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस कांस्टेबल समेत 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए है और वहीं इस प्रदर्शन में 2 लोगों की भी जान चली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, घायल हुए लोगों का RIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  • अक्षय की पृथ्वीराज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं छाई

    अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज के 8 दिनों के बाद बी बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 300 करोड़ के बजट में बनी अक्षय की यह फिल्म अब तक लगभग 55 करोड़ रुपए तक का ही कलेक्शन कर पाई है. दरअसल, शुक्रवार के दिन सम्राट पृथ्वीराज को बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक गिरावट देखी गई.

  • देश में 20 जून के बाद मानसून का आगमन

    भीषण गर्मी से दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में आज थोड़ी राहत देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों यानी 20 जून 2022 से भारत के कई राज्यों में मानसून की बारिश देखने को मिल सकती है. जिसके चलते बढ़ते तापमान में एक बार फिर से गिरावट हो सकती है. IMD का यह भी कहना है कि पिछले 24 घंटे में भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश भी हुई है.  

On the news

11 June 2022

That's it for for 11 June 2022