आम और लीची के बागों में गहराया अनजान कीट खतरा, जानें लक्षण, प्रबंधन और सावधानियां! देश के इन 5 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम! पपीता में बोरान की कमी से होता है कुबड़ापन, जानें इसके उपचार की पूरी विधि केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 7 December, 2024 5:13 PM IST
मशरूम की खेती , सांकेतिक तस्वीर

Mushroom Spawn: स्पॉन (बीज़) मशरूम उत्पादन की आधारशिला है. बटन मशरूम , ओयस्टर मशरूम या अधिकांश दुसरे मशरूम का स्पॉन (बीज़) तैयार करने के लिए विशेष वैज्ञानिक विधियां अपनाई जाती हैं. इसे तैयार करने के लिए एक स्वच्छ, संक्रमण-रहित वातावरण और सही विधि का पालन करना आवश्यक है. मशरूम के स्पॉन बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है...

1. आवश्यक सामग्री

  • स्पॉन तैयार करने के लिए निम्नलिखित सामग्री और उपकरणों की आवश्यकता होती है जैसे:-
  • गेहूं के दाने (या कोई अन्य अनाज)
  • पोटैशियम परमैंगनेट और फॉर्मालिन (साफ-सफाई के लिए)
  • मशरूम का शुद्ध कल्चर (Pure culture)
  • कांच की बोतलें या प्लास्टिक बैग
  • ऑटोक्लेव या प्रेशर कुकर (घरेलू स्तर पर) स्टरलाइजेशन के लिए
  • लैमिनार एयर फ्लो चैम्बर (संक्रमण रहित काम करने के लिए)
  • स्पिरिट लैंप
  • कागज़ और रबर बैंड

2. प्रारंभिक तैयारी

गेहूं के दानों को साफ करने के बाद दानों को पानी में भिगोकर सभी गंदगी और हल्के वजन वाले दाने को हटा दें. इसके बाद इन्हें 12 घंटे तक साफ पानी में भिगोकर रखें. भिगोए हुए दानों को तब तक उबालें जब तक वे मुलायम न हो जाएं लेकिन टूटें नहीं. यह नमी सोखने के लिए किया जाता है. उबाले गए दानों को एक साफ कपड़े पर फैला दें और इन्हें सुखाएं ताकि सतह पर पानी न रहे. साफ-सफाई के लिए काम करने वाले क्षेत्र, उपकरण और बर्तन को फॉर्मालिन और पोटैशियम परमैंगनेट के घोल से साफ करें.

3. दानों का स्टरलाइजेशन

सूखे हुए दानों में चूने का पाउडर (1-2%) और जिप्सम (0.5%) मिलाएं ताकि दाने चिपकें नहीं. इन दानों को कांच की बोतलों या पॉलीबैग में भरें. बोतलों को 2/3 भाग तक भरें और ढक्कन पर कपड़ा लगाकर रबर बैंड से बांध दें.इन्हें प्रेशर कुकर या ऑटोक्लेव में 15 psi दबाव पर 1-2 घंटे तक स्टरलाइज करें.

4. शुद्ध कल्चर (Pure culture) का उपयोग

स्टरलाइज्ड दानों को ठंडा होने दें और इन्हें लैमिनार एयर फ्लो चैम्बर में ले जाएं. शुद्ध कल्चर (Pure culture) को साफ उपकरणों की मदद से इन स्टरलाइज्ड दानों में स्थानांतरित करें. बोतलों का मुंह बंद कर दें और इन्हें साफ वातावरण में रख दें.

5. स्पॉन का विकास (इनक्यूबेशन)

बोतलों को 22-25°C तापमान और 70-80% आर्द्रता वाले स्थान पर रखें. प्रकाश और हवा के सीधा संपर्क से बचाएं. मशरूम का कवकतन्तु (माइसेलियम) का फैलाव: 15-20 दिनों में माइसेलियम पूरे गेहूं के दानों पर फैलने लगता है. जब दाने पूरी तरह सफेद हो जाएं और उन पर माइसेलियम दिखाई दे तो समझे की स्पॉन उपयोग के लिए तैयार है.

6. पैकेजिंग और भंडारण

स्पॉन को छोटे बैग्स या कंटेनरों में पैक करें.इसे 4°C पर स्टोर करें. सही भंडारण में स्पॉन 2-3 महीने तक उपयोग के योग्य रहता है.

7. सावधानियां

स्पान बनाने के हर चरण में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. उपकरण और कार्यक्षेत्र को नियमित रूप से स्टरलाइज करें.तैयार स्पॉन में किसी अन्य रंग या गंध का होना खराब गुणवत्ता का संकेत है.तापमान नियंत्रण न होने पर माइसेलियम विकास बाधित हो सकता है.

सलाह: बटन मशरूम, ओयस्टर मशरूम या अधिकांश दुसरे मशरूम का स्पॉन बनाना एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है. बिना सही ट्रेनिंग या एक्सपोर्ट के स्पान नहीं बनाना चाहिए.

English Summary: Technique to make mushroom spawn tips
Published on: 07 December 2024, 05:17 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now