दुनिया के सबसे लंबे पेड़ का नाम हाइपरियन कोस्ट रेडवुड है. और पेड़ का नाम
कोस्ट रेडवुड प्राचीन ग्रीक से लिया गया है
हाइपरियन कोस्ट रेडवुड पेड़ को दुनिया के सबसे ऊंचे पेड़ के रूप में जाना
जाता है. जिस वजह से इसका नाम विश्वरिकॉर्ड में भी दर्ज है
दुनिया का यह सबसे ऊंचा पेड़ उत्तरी अमेरिका के कैलिफोर्निया में पाया जाता
है. जिसकी जड़ें बहुत गहरी होती हैं लेकिन इसकी कोई शाखा नहीं होती
कैलिफोर्निया के नेशनल पार्क में मौजूद इस पेड़ की ऊंचाई लगभग 115.85 मीटर
है. जिस वजह से इसके आगे कुतुब मीनार और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी भी बौने नजर आते हैं
चिलचिलाती धूप में इस पेड़ के नीचे खड़े होने पर आपको साधारण तापमान से 4
से 5 डिग्री सेल्सियस कम तापमान महसूस होता है