Author-Priyambada Yadav

दुनिया का सबसे लंबा पेड़, जिसके सामने कुतुब मीनार भी है बौना!

दुनिया के सबसे लंबे पेड़ का नाम हाइपरियन कोस्ट रेडवुड है. और पेड़ का नाम कोस्ट रेडवुड प्राचीन ग्रीक से लिया गया है

Credit Pinterest

हाइपरियन कोस्ट रेडवुड पेड़ को दुनिया के सबसे ऊंचे पेड़ के रूप में जाना जाता है. जिस वजह से इसका नाम विश्वरिकॉर्ड में भी दर्ज है

Credit Pinterest

दुनिया का यह सबसे ऊंचा पेड़ उत्तरी अमेरिका के कैलिफोर्निया में पाया जाता है. जिसकी जड़ें बहुत गहरी होती हैं लेकिन इसकी कोई शाखा नहीं होती

Credit Pinterest

कैलिफोर्निया के नेशनल पार्क में मौजूद इस पेड़ की ऊंचाई लगभग 115.85 मीटर है. जिस वजह से इसके आगे कुतुब मीनार और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी भी बौने नजर आते हैं

चिलचिलाती धूप में इस पेड़ के नीचे खड़े होने पर आपको साधारण तापमान से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस कम तापमान महसूस होता है

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव