Author- Lokesh Nirwal

Punganur है दुनिया की सबसे छोटी गाय

भारत में गायों की कई तरह की बेहतरीन नस्लें पाई जाती है

देश में गायों की कुछ ऐसी भी नस्लें हैं जो धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है

गायों की विलुप्त नस्लों में पुंगनूर गाय भी है. यह गाय दुनिया की सबसे छोटी गायों में से एक है

गाय की यह बेहतरीन ब्रीड दक्षिण भारत में विकसित की गई है

पुंगनूर गाय भारत के आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में ज्यादातर पाई जाती है

यह गाय सिर्फ पांच किलों चारे में ही हर दिन करीब तीन लीटर तक का दूध देने में सक्षम है

पुंगनूर गाय की हाइट लगभग ढाई फुट तक ही होती है

पुंगनूर गाय की ब्रीड करीब 112 साल पुरानी मानी जाती है

इसके दूध में करीब 8 प्रतिशत तक फैट यानी की वसा की मात्रा पाई जाती है. 

Click Here