Author-Brijesh Chauhan

सोने के भाव में बिकता है यह तरबूज 

 तरबूज खाना किसी पसंद नहीं. इसे खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती

गर्मियों में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. डॉक्टर भी इसे खाने की सलाह देते हैं

 इसमें विटामिन A, विटामिन C, विटामिन B6, लाइकोपीन और एमिनो एसिड्स जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं

वैसे तो तरबूज 25 से 30 रुपये प्रति किलो के भाव में मिल जाता है

लेकिन, क्या आपने लाखों रुपये में बिकने वाले तरबूज के बारे में सूना है?

हम बात कर रहे हैं डेनसुक प्रजाति के तरबूज की, जो दुनिया का सबसे महंगा तरबूज है 

डेनसुक प्रजाति का यह तरबूज जापान के होकाइडो आइलैंड के उत्तरी भाग में उगाया जाता 

दिखने में यह तरबूज काले रंग का होता है, जिस वजह से इसे काला तरबूज भी कहा जाता है

सालाना इसके सिर्फ 100 पीस ही उगाए जाते हैं, इसलिए यह आम तरबूज की तरह आसानी से नहीं मिलता

इस तरबूज के लिए विषेश नीलामी होती है. जहां, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले कोयह तरबूज मिलता है

2019 में एक ग्राहक ने इस प्रजाति के तरबूज को 4 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत में खरीदा था

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More